दिल्ली के बाद देवबंद से भी कार्यक्रम की खबर, एक मरीज मिला पॉजिटिव
राजधानी दिल्ली में जिस तरह से तबलीगी जमात का आयोजन किया गया और कोरोना को व्यापस स्तर पर फैलाने का काम किया गया, कुछ ऐसी ही खबर देवबंद से भी आ रही हैं। हालांकि देवबंद के दारुल उलूम ने भले ही अपने किसी भी सदस्य को दिल्ली की तबलीगी जमात में नहीं भेजा, लेकिन यहां भी एक कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिला है।
सूत्रों के अनुसार, इस महीने की शुरूआत में दिल्ली की तबलीगी जमात की तरह देवबंद में आयोजित एक बैठक में एक कश्मीरी समेत 11 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह आयोजन दारुल उलूम से सटे मोहम्मदी मस्जिद में 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस समूह के वापस जाने के बाद कश्मीर के सदस्य का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला।
F.I.R.