प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या कैसे मिलेगा लाभ || shram yogi mandhan yojana

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या है :- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार किसानो की आय बढ़ने और किसानो का जीवन बेहतर बनाए के लिए समय समय पर बहुत सी योजनाये बनती है। इसी तरह सरकार ने किसानो को वृद्धावस्था में पहुचने पर प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानो को रु .3,000 / – की मासिक पेंशन देने के लिए इस योजन का सुभारम्भ हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया।

अपने वृद्धावस्था तक पहुँचने के बाद छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा और स्वस्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करने के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत चयनित सभी पात्र लघु और सीमांत किसानों को रु .3,000 / – की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। यह योजना में उन सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ने की तयारी है जिन्हें प्रधान मंत्री मान धन योजना के अंतर्गत पैसे मिलते है।

Top Defense Jobs

BSF Constable GD Recruitment 2020 Click Here for More Info
SSB Head Constable Recruitment 2020 Click Here for More Info
CISF Constable 1018 Recruitment 2020 Click Here for More Info
Army Open Rally Bharti 2020  Click Here for More Info

यह भी पढ़े

  • पीएम-केएमवाई योजना में नामांकन एक सरल और आसान प्रक्रिया है।
  • प्रत्येक ग्राहक 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम रु। 3000 / – प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन पाने का हकदार होगा।
  • आवेदक अगर मृत्व हो जाती है तो तो उस्के नामिनी को पैसा मिल जाता है।
  • प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का किसानों को पेंशन द्वारा लाभ प्रदान करना है।
  • योजना के तहत 10 से 15 करोड़ किसानों को शामिल करने की योजना बनायीं गई है

योजना का लाभ पाने के लिए योग्यता क्या है?

  • किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चांहिये।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो

WWW.UPSARKARIRESULTS.IN

#ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे पूरी जानकारी – Click Here

Important Dates

  • Starting Date Submission of Application form :- 28. May. 2020
  • Last Date For Submit Application Form :- 15. June. 2020
  • Admit Card Available :- Notified Soon
  • Exam Date :- Notified Soon

Application Fee

  • इस योजना के अंतर्गत उन किसानो को कोई क़िस्त नहीं देनी जिन्हें प्रधान मंत्री मानधन योजना के पैसे मिलते है जिन्हें पैसे नहीं मिलते उनको स्वंय और भारत सरकार को मिल 50:50 का भुगतान करना पड़ता है  
  • जैसे- आप आवेदन करते है और आप की मासिक क़िस्त 100 रूपये है तो आप को 50 रूपये देने होंगे बाकि के पैसे सरकार भरेगी  
  • पैसे उम्र के अनुसार जमा होंगे आयु के किसान 5 से रु। 200 के बीच मासिक योगदान के भुगतान पर इस योजना में शामिल होने के पात्र हैं।

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या कैसे मिलेगा लाभ || shram yogi mandhan yojana

Age Limit

  • Minimum Age :- 18 Years
  • Maximum Age :- 40 Years

BSF की नयी भर्ती – Click Here

Application Mode –

  • Apply Online Mode

Education Qualification (Eligibility)

  • किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चांहिये।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो

असम रायफल्स कब आएगा भर्ती जाने- Click Here

Requisite Documents of Online

  • किसान का Photograph
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • लैंड रिकार्ड्स (खतौनी)

How to Apply 

  • इस योजना में अपना पंजीकरण करने के लिए आप को उपर बताये गये सभी दस्तावेज के साथ अपने नजदीक इके csc केंद्र पर जाना होगा csc द्वारा आप का फॉर्म ऑनलाइन फिल करने के बाद आप को कार्ड दे दिया जाता है।

उम्र के अनुसार मासिक भुगतान चार्ट / Example 

Entry Age (Yrs) (A) Superannuation Age (B) Member’s monthly contribution (Rs) (C) Central Govt’s monthly contribution (Rs) (D) Total monthly contribution (Rs) (Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Important Link

Apply Online

Click Here

Already योजना में रजिस्टर्ड किसान

Click Here

How to Apply Video

Click Here

Official Website

Click Here

↓  सभी जानकारी के  लिए Video देखें ↓

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *