By the last date of online application, the candidate should pass the intermediate or equivalent examination in any subject from the State Government / Central Government recognized by the State Government / Central Government.
(ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इण्टमीडिएट परिषद / बोर्ड से किसी विषय में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|)
सुरक्षा प्रहरी पद के लिए सर्वप्रथम एक प्रारम्भिक परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय ) ऑफलाइन / ओ.एम.आर. (OMR) शीट के माध्यम से आयोजित होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जाँच / दक्षता परीक्षा ली जायेगी।
प्रारंभिक परीक्षा :- (i) इस परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी तथा इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे।
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
इस परीक्षा में निम्नांकित विषय होंगे:-
(क) गणित – प्रश्नों की संख्या 50 होगी।
(ख) सामान्य अध्ययन – प्रश्नों की संख्या 50 होगी।
Bihar Vidhan Sabha Security Guard Syllabus 2024
परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार है : प्रारंभिक परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक (10वीं) अथवा समकक्ष स्तर का होगा।
(क) गणित:
संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि ।
(ख) सामान्य अध्ययन:
इसमें बिहार राज्य और भारत के संबंध में यथा सम्भव प्रश्न पूछे जायेंगे।
(i) सम-सामयिक विषयः महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं खेल-खिलाड़ी आदि ।
(ii) बिहार राज्य और भारत: बिहार और भारत का इतिहास / संस्कृति / भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान ।
PET 2023 for Bihar Vidhan Sabha Security Guard
Running: For Male: 1.6 KM: Max 06 Minutes
शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके अधीन एक स्पर्धा दौड़ होगी।
Time
Marks
5 मिनट तक
100 Marks
5 मिनट से अधिक एवं 5 मिनट 20 सेकण्ड तक
80 Marks
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक
60 Marks
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक
40 marks
Running: For Female: 01 KM: Max 06 Minutes
शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके अधीन एक स्पर्धा दौड़ होगी।
Time
Marks
5 मिनट तक
100 Marks
5 मिनट से अधिक एवं 5 मिनट 20 सेकण्ड तक
80 Marks
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक
60 Marks
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक
40 marks
How to Apply Bihar Vidhan Sabha Security Guard Online Form 2024?
Candidates are required to apply online through https://bvscap.in/.
No other means/ mode of application will be accepted.
Candidates who have not acquired the mandatory/requisite educational qualification as of the closing date for receipt of online application need not apply.
Candidates should read the instructions in the advertisement and online application form carefully before making any entry or selecting any option.
Before filling application form, candidates should keep ready the necessary documents/certificates required.
Bihar Vidhan Sabha Security Guard Recruitment 2024 Important Links