Short Information :- Local Self-Government DepartmentAre Invited Online Application Form for the Recruitment Post of Safai Karamchari Vacancy 2024. Eligible Candidate Can Apply Online Age Limit Last Date Qualification / Eligibility Candidates, How to Apply and Rules are Given Below.*Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online.
सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यताः अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनांक तक आवश्यक है।
साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर संबधित आवेदक की नियुक्ति निरस्त करते हुए अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी ।
Character Certificate for Rajasthan Safai Karamchari
अभ्यर्थी को राजपत्रित अधिकारी या नगरपालिका के अध्यक्ष या विधानसभा / परिषद के सदस्य या संसद सदस्य, जो उसका संबधी नही हो, से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है, जो कि छः माह की अवधि में जारी किया गया हो।
Salary for Rajasthan Safai Karamchari
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार देय होगा ।
Important Note forRajasthan Safai Karamchari
अभ्यर्थी राज्य की 186 नगरीय निकायों में विज्ञापित पदों में से अपनी इच्छानुसार केवल एक ही नगरीय निकाय में आवेदन कर सकेगा, एक से अधिक निकायों में आवेदन करने पर अभ्यर्थी के समस्त आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे ।
आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही–सही भरी गई है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जावेगी। आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें। एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने के उपरान्त भरे आवेदन पत्र का प्रिन्ट आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें ।
आवेदक यह ध्यान दें कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन–पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन आई.डी.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदक आवेदन प्रपत्र के Preview को आवेदन Submit न मानें।
कृपया ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति एवं अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व सामान्य दिशा–निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें। इस विज्ञप्ति एवं उक्त दिशा–निर्देशों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाईन आवेदन भरें।
आवेदक से आवेदन जनाधार कार्ड के माध्यम से लिया जावेगा। अतः अपना जनाधार कार्ड को ‘अपडेट‘ रखें।
Rajasthan Safai Karamchari Selection Process 2024
नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा Practical Exam के माध्यम से किया जावेगा।
अभ्यर्थियों की उपयुक्तता का परीक्षण अभ्यर्थियों से मौके पर सफाई कार्य यथा रोड़ स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जा सकता है।
भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
Documents Required for Rajasthan Safai Karamchari
अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को निम्न दस्तावेजों के साथ चयन समिति के समक्ष उपस्थित होंगे:-
आयु संबधित प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
आवेदक के जनाधार कार्ड की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र की मूल की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी द्वारा नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था/ अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से जारी न्यूनतम01 वर्ष के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ संवेदक / प्लेसमेन्ट एजेन्सियों को जारी किया गया कार्यादेश की 02 सत्यापित प्रतिलिपि भी प्रस्तुत करेगा।
दो चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति। (जो छःमाह की अवधि में जारी किया हो)
राजस्थान का मूल निवासी होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा विधिवत जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
विवाहित होने की दशा में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
विधवा होने की दशा में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
विच्छिन्न विवाह / तलाकशुदा होने की दशा में विच्छिन्न विवाह / तलाक की डिक्री की प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
आरक्षण अथवा आयु में छूट हेतु संबधित प्रमाण पत्रों की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
How to Apply Rajasthan Safai Karamchari Form 2024?
आनॅलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
Ongoing Recruitment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा।
यहां यह महत्वपूर्ण हैं कि अभ्यर्थी का One Time Registration होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration किया जाना होगा।
तत्पश्चात् भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होगें।